One can sit idle without doing anything only if he is sitting on the top of the hierarchy and not on the bottom.
दिसम्बर का महीना था। अत्यधिक ठण्ड पड़ रही थी। धूप बहुत ही कम समय के लिए निकलता था। मनुष्य ही नहीं पशु-पक्षी भी ठण्ड से बहुत ही परेशान थे। करीब दस बजे दिन का समय था एक कौआ जो ठण्ड से परेशान था, एक टेलीफ़ोन के खम्भे पर बैठ कर धूप सेक रहा था। उसे इसमें बहुत ही आनन्द आ रहा था। उसी खम्भे के जड़ के पास एक बिल में एक चूहा रहता था। वह भी ठण्ड से बहुत ही परेशान था, इसलिये वह थोड़ी-थोड़ी देर पर बाहर निकलता था धूप सेकने के लिये, लेकिन डर के मारे फिर बिल में घुस जाता था।
जब उसने कौए को आराम से धूप सेकते हुए देखा तो उससे रहा नहीं गया और उसने कौए से पूछा- तुम इतने आराम से कैसे धूप सेक लेते हो मै तो डर के मारे बाहर आकर नहीं बैठ पाता हूँ। कौए ने उससे कहा- भाई ऐसा कुछ भी नहीं होता है तुम भी आराम से बैठ कर धूप सेक सकते हो। तुम भी आराम से खम्भे के जड़ के पास बैठ जाओ और आराम से धूप सेंको। चूहे ने उसके बात पर यकीन कर लिया और दूसरे दिन सवेरे बिल से निकल कर खम्भे के जड़ के पास बैठ गया और धूप सेंकने लगा। उसे बहुत ही अच्छा लगा। जब शाम होने को आयी और धूप ढल गया तो वह बिल में घुस गया। उसे बहुत ही मजा आया।
दूसरे दिन वह चूहा फिर बिल से निकला, धूप सेंकने के लिये। आज उसका डर भी कम हो गया था और उसे लगने लगा था की कौआ ठीक ही बोल रहा था और वह बिना कारण डर रहा था। इसलिये दूसरे दिन वह असावधान भी हो गया। थोड़ी दूर से एक बिल्ली यह सब तमाशा देख रही थी। थोड़ी देर के बाद जब उस बिल्ली ने देखा कि चूहा धुप का मजा ले रहा है और निश्चिन्त भी है, उसने दौड़ लगायी और झपट्टा मार कर चूहे को पकड़ कर खा गयी।
खम्भे के ऊपर बैठा कौआ यह सब कुछ देख रहा था, उसे समझ में नहीं आ रहा था की ये क्या हो गया। उसने सोचा कि मै तो इतने दिनों से बैठ कर धूप सेंक रहा हूँ पर मेरे साथ तो ऐसा कुछ कभी नहीं हुआ फिर इस चूहे के साथ ऐसा क्यों हुआ। बहुत देर के बाद सोच विचार करने के बाद उसके समझ में बात आयी की दोनों के बैठने के स्थान में फर्क था। चूहा नीचे बैठा हुआ था और वह शीर्ष पर।
उसने निष्कर्ष निकाला कि कोई भी तभी बिना कुछ किये हुए निर्भय, निश्चिन्त होकर बैठ सकता है अगर वह शीर्ष पर बैठा हो ना कि नीचे बैठा हो। One can sit idle without doing anything only if he is sitting on the top of the hierarchy and not on the bottom.
.
No comments:
Post a Comment